Powered By Blogger

शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

नींद लाने में मदद करेंगे
आज वर्तमान में कुछ लोगो के  पास इतना सारा काम होता है की उसकी टेंशन से कुछ लोगो की नींद पूरी नही हो पाती या कोई और कारण  सकता है।
इसका उपाय औषदी है जो हम लोग अक्सर उपयोग करते है।
अगर आपको ठीक से नींद नींद नही आती है  तो आप नींद की गोलिया ले लेते हो पर ये नींद की गोलिया शरीर को बहुत नुकसान पहुचाती है। आपको पता हो तो कई चीजों में ऐसे गुण होते है ,जिनका सेवन करने से अच्छी नींद आती है।
जैसे  …
अखरोट   -- अखरोट में वो गुण होते है जिनसे अछि नींद आती है अखरोट में ट्रिप्टोफेन होता है। ट्रिप्टोफेन ऐसा एमिनो एसिड है ,  की सिरोटोनिन और मेलाटोनिन स्रावित करने में मदद करता है। Image result for अखरोट मेलाटोनिन "बॉडी क्लॉक " हार्मोन है।

बादाम  -- बादाम में भरपूर मात्रा  में मैंग्नीशियम होता है। मैग्निशियम अच्छी नींद के लिए जरूरी मिनरल है।  कई शोध  साबित कर चुके है की शरीर में मैगनीशियम की कमी होने से नींद आने में मुश्किल आती है।
Image result for बादाम

चैरी जूस  -- एक गिलास चैरी का जूस पिने से भी नींद जल्दी आती है।  चैरी प्राकृतिक रूप के स्तर      बढाती है। एक शोध में अनिद्रा रोग के मरीजों को चैरी का जूस देने पर धीरे धीरे नींद आने लगती है।




Image result for चैरी जूस                                                 


चीज और क्रेकर्स  --   भी डेयरी प्रोडक्ट अच्छी लेन में मददगार होता है।  इनमे मिलने वाला कैल्शियम  दिमाग को ट्रिप्टोफेन इस्तेमाल करने और मिलटानिन के उत्पादन के लिए प्रेरित करता है।  कैल्शियम मांसपेशियों के संचालन को धीमा करता है। 

अनाज  -- अमेरिका के नेशनल फाउंडेशन के मुताबिक ,सोने से पहले एक कटोरी अपने पसंदीदा फ्लेक्स दूध के साथ खाने से आपको नींद जल्दी आएगी।  अनाज से कार्बोहाइड्रेट मिलता है। और दूध से कैल्शियम ,ये दोनों नींद के लिए फायदेमंद है।
Image result for अनाज


शहद -- शहद  में मिलने वाली प्राकृतिक चीनी से इंसुलिन धीरे धीरे बढ़ता है , जिससे ट्रिप्टोफेन दिमाग में आसानी से प्रवेश कर पाता है।  इसलिए एक चम्मच शहद एक कप चमोमाइल चाय में मिलकर सोने से पहले पीए।

 Image result for शहद के लाभ         





 राधे कृष्णा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें