कलियुग तूं कैसा है??
बिल्कुल "काला- युग "जैसा है।
"भारत" कलियुग में इंडिया बन गया ।
"सदाचारी" देश अब भ्रष्टाचारी बन गया ।।
नहीं सोचा कभी ये दशा होगी हमारी ।
सदाचारी की जगह पैदा होगा बलात्कारी।।
सीता सावित्री भी तब रोई होगी।
"दामिनी" जब ऊपर गई होगी ।।
अब तो ५ वर्ष की "गुडिया" भी रोती है ।
जीवन और मौत के बारे में सोचती है।।
हमने "हनुमान- ब्रह्मचारी" की कथा पढ़ी है।
किंतु कलियुग ने तो बलात्कारी की कथा गढ़ी है।।
कलियुग के बारे में सुना था मैने लेक्चर ।
लेकिन अब तो कलियुग ने दिखा दी अपनी पिक्चर।।
लेकिन परिवर्तन संसार का नियम है जानते है हम ।
फिर से इंडिया को भारत बनायेंगे बाजुअों में है दम ।।
अब भ्रष्टाचार का नामो-निशान नहीं होगा।
विश्व का गुरु पुन: मेरा हिंदुस्तान होगा ।।
बिल्कुल "काला- युग "जैसा है।
"भारत" कलियुग में इंडिया बन गया ।
"सदाचारी" देश अब भ्रष्टाचारी बन गया ।।
नहीं सोचा कभी ये दशा होगी हमारी ।
सदाचारी की जगह पैदा होगा बलात्कारी।।
सीता सावित्री भी तब रोई होगी।
"दामिनी" जब ऊपर गई होगी ।।
अब तो ५ वर्ष की "गुडिया" भी रोती है ।
जीवन और मौत के बारे में सोचती है।।
हमने "हनुमान- ब्रह्मचारी" की कथा पढ़ी है।
किंतु कलियुग ने तो बलात्कारी की कथा गढ़ी है।।
कलियुग के बारे में सुना था मैने लेक्चर ।
लेकिन अब तो कलियुग ने दिखा दी अपनी पिक्चर।।
लेकिन परिवर्तन संसार का नियम है जानते है हम ।
फिर से इंडिया को भारत बनायेंगे बाजुअों में है दम ।।
अब भ्रष्टाचार का नामो-निशान नहीं होगा।
विश्व का गुरु पुन: मेरा हिंदुस्तान होगा ।।
राधे कृष्णा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें